पूर्व प्रतिभागियों के बोल

गौतम कुमार (छात्र)

23 Aug, 2022

“इस कोर्स में जिस तरह से अलग-अलग एक्टिविटीज़ का इस्तेमाल किया गया है वो बहुत शानदार है! इससे प्रतिभागियों को न केवल एक दुसरे के साथ विचार साझा करने का मौका मिलता है बल्कि मुश्किल से मुश्किल कांसेप्ट को समझना और भी आसान हो जाता है”।

आकृति भारती (प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट, बिहार)

23 Aug, 2022

“इस कोर्स के माध्यम से मुझे सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में काफी विस्तार से मालूम चला। यह कोर्स बताता है कि अलग-अलग स्तर के अधिकारीयों की क्या भूमिका है तथा हम किन कार्यों के लिए किस स्तर के अधिकारी को एप्रोच कर सकते हैं”।

सुप्रिया राउत (वाईएसडी, ओडिशा)

23 Aug, 2022

“मुझे ‘हम और हमारी सरकार’ 2.O में बजट का भाग बेहद रोचक लगा! इसमें बताया गया की कैसे अलग-अलग स्तर पर बजट बनता है तथा एक नागरिक के तौर पर यह हमारे लिए जानना क्यों ज़रूरी है”।

धीरेन्द्र त्यागी (इब्तिदा, अलवर)

11 Apr, 2021

“ये कोर्स मेरे लिए बिल्कुल नया था। मैंने इसमें कई महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा जैसे सरकार के पास पैसा कहाँ से आता है और कैसे सरकार इसका बंटवारा करती है। सरकारी तंत्र की जटिलता कितनी ज्यादा है और क्यों चीज़े उलझ जाती हैं।”

अश्विनी देशमुख (समर्थन, भोपाल)

11 Apr, 2021

“पहले समझ नहीं आता था कि क्यों लोगो को समय पर सेवायें नही मिल पाती हैं। ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स से मैंने जाना कि असल में इन समस्याओं को सुलझाने के लिए हमें सरकार के साथ कैसे जुड़ना चाहिए ।”