‘फील्ड के तरीके’ – सिंगल साइन ऑन, पोर्टल

नमस्ते साथियों!

आज तेजी से तकनीक का विस्तार देखते हुए हर स्तर की सरकारों का रुझान, शासन को इलेक्ट्रिक माध्यमों की ओर ले जाने में बढ़ा है। इसी कारण नागरिकों तक सेवाओं की पहुँच को सुगम करने के उद्देश्य से ई-शासन या ई-गवर्नेंस नाम अब काफी आम हो गया है, इस पर कई सारी सूचनाएं हमने अब तक आपके साथ साझा भी की है। 

तो अब आप सोच रहें होंगे की फिर इस बार क्या ख़ास है। दरअसल बात यह है कि अब तक हमने अधिकतर ऐसे पोर्टल्स या वेबसाइट पर बात की है जिनसे या तो आप किसी न किसी रूप में सूचनायें ले सकते हैं या फिर अपने हिस्से की शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसी कड़ी में यह पोर्टल काफी माईनों में अलग है।

‘फील्ड के तरीके’ सेक्शन के इस भाग में हम राजस्थान के ऐसे पोर्टल की बात करेंगे जो न केवल नागरिकों के ऑनलाइन पहचान का प्रतीक है, बल्कि नागरिक सहभागिता के क्षेत्र में अहम भूमिका का भी धोतक है।

जी, हाँ  आज हम राजस्थान के सिंगल साइन ऑन (SSO) पोर्टल की बात करेंगे ऐसे पोर्टल हमारी किस तरह से मदद कर सकते हैं!

तो आईये शुरू करते हैं!

क्या है सिंगल साइन ऑन पोर्टल?

राजस्थान सरकार द्वारा सभी सरकारी अनुप्रयोगों के उपयोग के लिए एक डिजिटल पहचान के लिए एक मंच बनाया गया है। इसके तहत आप एकल डिजिटल पहचान का उपयोग करके सभी आवेदन और प्रवेश प्रक्रियायें कर सकते  हैं।

क्या कर सकते हैं, सिंगल साइन ऑन पोर्टल के माध्यम से?

हाल ही में राज्य की करीबन 161 की विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है। मसलन- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, बेरोज़गारी भत्ते, ई-बाजार, ई-राशन, स्टार्टअप स्कीम, जनाधार, एफआईआर रजिस्टर, चिरंजीवी योजना आदि लगभग सभी राज्य स्तरीय योजनाओं के लिए सिंगल साइन आवश्यक है एवं मंच के माध्यम से आप घर बैठे राज्य योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।   

सभी 161 विभाग एवं योजनायें आप यहाँ अपनी सिंगल साइन ऑन लॉग इन में जाकर देख सकते हैं। 

सिंगल साइन ऑन आईडी कैसे बनाएं?  

सिंगल साइन ऑन आईडी बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको पोर्टल पर जाकर रजिस्टर सेक्शन पर जाना है। यहाँ आपको सिटिजन सेक्शन पर क्लिक करना है और अपने गूगल अकाउंट (जीमेल) या अपने जनाधार के माध्यम से रजिस्टर करना है तथा इसके बाद अपना पासवर्ड बनाना है। बस, इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल अपडेट करिए और इसी के साथ आपकी आईडी तैयार हो जाएगी।

एक बार आपकी आईडी बन जाने के बाद, आप सभी योजनाओं के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। 

तो है न कितना आसान!

यदि आप ऐसी ही और रोचक जानकारियाँ, योजनाओं से सम्बंधित, प्रशासनिक अथवा वित्तीय व्यवस्था से जुड़े पहलुओं को जानना चाहते हैं तो आप हमें ज़रूर लिखें। शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी तरह के सवालों के लिए आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर लिखें! हमारी टीम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देगी।