पंचायत दर्पण, पोर्टल

नमस्ते साथियों! हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम आप तक सरकार द्वारा सेवाओं की पहुँच तक बनाये गए ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यमों को सरलता से पेश कर पाएं! इसका मकसद यही रहता है कि आप इन संस्थागत व्यवस्थाओं का बेहतर इस्तेमाल कर पाएं।

इसी कड़ी में हम आपके लिए मध्य प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं से सम्बंधित ‘पंचायत दर्पण’ नाम के पोर्टल और उससे जुड़ी नवीनतम उपयोगी जानकारी लेकर आये हैं।

मध्य प्रदेश राज्य ने पंचायती राज संस्थाओं के आय-व्यय में जवाबदेही और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ‘पंचायत दर्पण’ नाम से नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की है। इस पोर्टल को इस्तेमाल करके नागरिक जान पाएंगे कि आखिर उनके द्वारा चुकाए जाने वाले कर को सरकार किस तरह से पंचायत के विकास कार्यों पर कहाँ इस्तेमाल कर रही है।

आईये सबसे पहले इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ! पोर्टल खुलने के बाद इसमें कुछ ख़ास ऑप्शन दिखाई देंगे। 

  • ऑनलाइन सर्विसेस ऑप्शन का उपयोग करके नए नल कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है एवं किये गए आवेदन की वर्तमान स्थिति भी देखी जा सकती है। पोर्टल के सबसे ख़ास ऑप्शन “पंचायत पटल” पर क्लिक करके आप किसी भी ग्राम पंचायत एवं उसके जनप्रतिनिधि की जानकारी, आय-व्यय का विवरण, ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य, वेतन प्रबंधन मानव संसाधन जैसे समिति सदस्यों की जानकारी व अन्य ऑप्शन की मदद से आप जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।
  • जैसा की हमने ऊपर बात की उसके मुताबिक पंचायत एवं जनप्रितिनिधि सेक्शन के अंतर्गत आप किसी भी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रतिनिधि एवं उनके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों एवं उनके कोड से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। 
  • अब अगले सेक्शन वित्तीय लेखा-जोखा के बारे में बात करते हैं, जिसमें आप ग्राम पंचायत में को कौन-कौन सी तारीख को पंचायत को कितनी राशि प्राप्त हुई एवं पंचायत के व्यय से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगला सेक्शन है ग्राम पंचायत निर्माण कार्य प्रबंधन जिसके अंतर्गत आप ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियाँ जीओ टैग आप्शन के माध्यम से कार्य को फोटो सहित देख सकते हैं।
  • मानव संसाधन सेक्शन के ज़रिये आप पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय कर्मचारियों से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। 
  • अन्य रिपोर्ट सेक्शन के तहत ग्राम पंचायत की क्लोजिंग बजट स्टेटमेंट, संबल योजना एवं उससे जुड़े पैसे एवं अन्य तरह की समितियों के सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य में अपनी पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर नजर रखना चाहते हैं तो इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। यदि आपको आपके गाँव/पंचायत में किन्हीं गतिविधियों में कोई संशय दिखाई दे तो आप इसके लिए पंचायत सरपंच/सचिव और जरूरत पड़ने पर अपने सम्बंधित खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) को संपर्क कर सकते हैं।