पंचायत दर्पण पोर्टल, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश राज्य ने पंचायती राज संस्थाओं के आय-व्यय में जवाबदेही और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ‘पंचायत दर्पण’ नाम से नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की है। इस पोर्टल को इस्तेमाल करके नागरिक जान पाएंगे कि आखिर उनके द्वारा चुकाए जाने वाले कर को सरकार किस तरह से और कहाँ पर इस्तेमाल कर रही है।

आइये जानते हैं इस पोर्टल को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया:

सबसे पहले इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ!

पोर्टल खुलने के बाद इसमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि आप किसी पंचायत कि आय-व्यय का विवरण देखना चाहते हैं तो आप जिला पंचायत वाले आप्शन में जाकर सम्बंधित जिला पंचायत का चयन करें, उसके बाद जनपद पंचायत या पंचायत समिति का चयन करें। आप जिस ग्राम पंचायत का लेखा-जोखा देखना चाहते हैं वह आप आसानी से देख पायेंगे।

उदाहरण के तौर पर यदि आप बेतुल जिला पंचायत में शाहपुर जनपद पंचायत का चयन करते हैं तो उसके बाद ग्राम पंचायत वाले सेक्शन में वे सभी ग्राम पंचायतें दिखाई पड़ेंगी जो इसके अंतर्गत आती हैं। मान लीजिये कि आपको इसमें झापड़ी पंचायत को देखना है, तो आप झापड़ी ग्राम पंचायत का चयन करें और उसके बाद इसके नीचे दिए गए ‘वेबसाइट/डैशबोर्ड देखें’ वाले आप्शन पर क्लिक करें।

इसके साथ ही आपको झापड़ी पंचायत के बारे में मूलभूत जानकारी जैसे पंचायत में सरपंच, सचिव, रोज़गार सहायक (जो मनरेगा का काम देखते हैं) का नाम, उनका मोबाइल नंबर दिखाई देंगे। इसके नीचे की तरफ यदि आप देखें तो झापड़ी पंचायत में कितना पैसा आया है तथा कितना व्यय हुआ है, किन कार्यों पर पैसा खर्चा हुआ है, उसका हिसाब दिखेगा।

यदि इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें कि कुल प्राप्तियां कहाँ-कहाँ से हुई या फिर किन-किन गतिविधियों पर व्यय हुआ है, वह सब आपको दिखाई देगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य की जानकारी के लिए साथ में दी गयी संख्या पर क्लिक करने के बाद विस्तार से जान सकते हैं।

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य में अपनी पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर नजर रखना चाहते हैं तो इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। यदि आपको आपके गाँव/पंचायत में किन्हीं गतिविधियों में कोई संशय दिखाई दे तो आप इसके लिए पंचायत सरपंच/सचिव और जरूरत पड़ने पर अपने सम्बंधित खंड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.) को संपर्क करें।