सशक्तता के लिए सूचनाओं के अहम माध्यम
By admin | 19th May 2022
| Published In सीखने के संसाधन
‘सशक्तता के लिए सूचनाओं के अहम माध्यम’ सीरीज़ के अंतर्गत हम आपके लिए कुछ चरणों में महत्वपूर्ण ऑनलाइन दस्तावेज़ साझा करेंगे। ये दस्तावेज़ सरकारी अनुप्रयोगों से वास्तविकता, कार्यक्रमों को जानने एवं अपडेटेड रहने आदि का अभिनव प्रयास है ताकि आप इनसे सीखते हुए अपने क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर पायें।