सशक्तता के लिए सूचनाओं के अहम माध्यम (भाग-2)
‘सशक्तता के लिए सूचनाओं के अहम माध्यम’ सीरीज़ के भाग-1 में जहाँ आपने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों के बारें में सीखा। इसी सीरीज के तहत हम आपके लिए भाग-2 लेकर आये हैं। इस भाग में हम आपके साथ सरकारी योजनाओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण ऑनलाइन दस्तावेज़ साझा कर रहे हैं। ये दस्तावेज़ सरकारी अनुप्रयोगों से वास्तविकता, कार्यक्रमों को जानने एवं अपडेटेड रहने आदि का अभिनव प्रयास है ताकि आप इनसे सीखते हुए अपने क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर पायें।