सशक्तता के लिए सूचनाओं के अहम माध्यम (भाग-3)
By admin | 30th June 2022
| Published In सीखने के संसाधन
Tags :
‘सशक्तता के लिए सूचनाओं के अहम माध्यम’ सीरीज़ के भाग-1 में जहाँ आपने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों के बारें में सीखा। भाग-2 में हमने आपके साथ सरकारी योजनाओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण ऑनलाइन दस्तावेज़ साझा किये।
अब हम भाग-3 में आपका स्वागत करते हैं। इस भाग में आप राज्य सरकारों के बजट एवं अन्य बजट विश्लेषणों के बारे में जानेगें, यानी यूँ कहें कि इस भाग में आपके लिए सरकारी योजनाओं, कार्यों तथा उन पर खर्च की वास्तविकता को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से समझने का ये बेहतरीन मौका है।