शक्ति के पहिए : बिहार साइकल कार्यक्रम के दीर्घकालिक प्रभाव
By शबाना मित्र, कार्ल मोएने | 14th May 2019 | In ideas_for_India | State
लेखक इस लेख के द्वारा बिहार सरकार की साइकिल योजना का विश्लेषण कर रहे हैं | इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 में नामांकित प्रत्येक छात्रा को सरकार द्वारा योजना का लाभ दिया गया है | लेखक आंकड़ों के जरिये बताते हैं कि इस योजना से नामांकन में तो नियमित बढ़ोत्तरी हुई ही बल्कि इसके अलावा जिन लड़कियों को इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त हुई उन्होंने इसकी सुविधा की वजह से आगे भी अपनी शिक्षा को जारी रखा |
Article Link