मनरेगा से निकली हैं कई राहें

इस लेख के द्वारा लेखक मनरेगा योजना की महता अपने पाठकों के समक्ष रख रहे हैं | लेखक बताते हैं कि मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ा रोजगार कार्यक्रम हैं जिसके कार्यान्वयन में कुछ बाधाएं भी हैं | लेखक बताते हैं कि इस योजना से लोगों में भागीदारी का माहौल बढ़ा है और कहीं-कहीं यह योजना आमजन के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है | लेखक के अनुसार यदि इस योजना में पारदर्शिता और समयानुसार भुगतान पर बल दिया जाए तो यह योजना बेहतरीन योजनाओं में से एक है |

Article Link