नरेगाः पुनरुद्धार हो या खत्म हो ?
By अभिरूप मुखोपध्या | 9th April 2019 | In cfasfi | State
इस लेख में लेखक नरेगा योजना का पुनरुद्धार करने के प्रति अपना पक्ष रख रहे हैं| इस लेख में वह राजस्थान राज्य में इस योजना से जुड़े तथ्यों के आधार पर बताते हैं कि, “सर्वेक्षण के दौरान और गहरी छान-बीन से पता चला कि जो परिवार नरेगा के काम में दिलचस्पी तो रखते थे, उनमें से 83 प्रतिशत परिवारों ने काम के लिए इसलिए अनुरोध नहीं किया क्योंकि वे सोचते थे कि “गाँवों को काम तभी मिलता है जब काम उपलब्ध होता है|”
Article Link