जमीन से क्यों नहीं जुड़ता तंत्र

इस लेख में रश्मि शर्मा बता रही हैं कि भारत में जो भी नीतियाँ बनायी जाती हैं वह बेहतर तरीके से जमीनी स्तर पर कार्यान्वित क्यों नहीं हो पातीं| इस लेख में रश्मि शर्मा ने प्रशासनिक ढांचे को केन्द्रित किया है | वह बता रही हैं कि यदि सेवाओं को सही तरीके से लागू करना है तो नौकरशाही को कार्य कुशलता एवं जरूरत के आधार पर निर्णय लेने जैसे आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है|

Article Link