जमीन से क्यों नहीं जुड़ता तंत्र
By रश्मी शर्मा | 29th May 2018 | In amar_ujala | National
इस लेख में रश्मि शर्मा बता रही हैं कि भारत में जो भी नीतियाँ बनायी जाती हैं वह बेहतर तरीके से जमीनी स्तर पर कार्यान्वित क्यों नहीं हो पातीं| इस लेख में रश्मि शर्मा ने प्रशासनिक ढांचे को केन्द्रित किया है | वह बता रही हैं कि यदि सेवाओं को सही तरीके से लागू करना है तो नौकरशाही को कार्य कुशलता एवं जरूरत के आधार पर निर्णय लेने जैसे आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है|
Article Link