ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स

हम और हमारी सरकार  ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स मॉड्यूल में आपका स्वागत है। 

आप सब ने कोर्स को आगे लेकर जाने की इच्छा जताई है। इसी को देखते हुए, हम आपके लिए एक ऑनलाइन ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स मॉड्यूल लेकर आये हैं। चाहे आपके पास कोर्स करने का आधा दिन, एक दिन या दो दिन हो, आपको यहाँ अपनी ज़रुरत के सारे पीपीटी, वीडियो, और संसाधन मिलेंगे।

आपको यह हिस्सा देखने के लिए एक यूज़र ID और पासवर्ड की ज़रुरत पड़ेगी। यह आप हमसे humaari.sarkaar@cprindia.org पर संपर्क करके माँग सकते हैं। आपको 14 दिन के लिए यह सेक्शन खोल के दिया जायगा और आप इस दौरान अपनी तैयारी और कोर्स कर सकते हो। इसके बाद यह सेक्शन आपके लिए बंद कर दिया जायगा।