मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
‘फील्ड के तरीके’ सेक्शन के तहत आईये मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में बात करते हैं!
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बेटियों को आर्थिक मदद के इरादे से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। राज्य सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग और ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर छोटे-छोटे कैंप लगा कर फॉर्म भरे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना 15 मार्च 2023 से शुरुआत की है जिसमें जिसकी अभी वर्तमान में 30 अप्रैल अंतिम तारीख की घोषणा की है। लाड़ली बहना योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं और बेटियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जो हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचेंगे। इस तरह राज्य सरकार सालभर में लाभार्थियों को 12 हजार रुपये देगी।
योजना का लाभ लेने के लिए कुछ अहर्ताएं रखी गई है जो निम्नलिखित तरह है :
- सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
- महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
- आवेदन के लिए उम्र सीमा 23 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो और 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।
- महिला का समग्र आईडी आधार से लिंक होना चाहिए।
- वर्तमान में e-KYC (समग्र,आधार एवं बैंक खाते) में होना आवश्यक है।
- समग्र की जानकारी और आधार की जानकारी एक जैसी होनी चाहिए।
- समग्र एवं आधार से मोबाइल लिंक होना चाहिये।
- बैंक खाते में DBT प्रक्रिया चालू होनी चाहिये।
- राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना से प्रतिमाह की लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
योजना का लाभ लेने के लिए आपको केवल फॉर्म भरना होगा। जिसमें बहुत थोड़ी सी जानकारी भरनी होगी। फॉर्म भरने के लिए आंगनबाड़ी या जो कैंप लगाये जा रहे हैं, उसमें जाकर फॉर्म के साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक खाते के पहले पेज का फोटो कॉपी ले जाना ज़रूरी होगा। जब आपका फॉर्म में भरने की सभी अहर्ताएं पूरी होंगी तो आपका फॉर्म भरा जायेगा एवं तभी आपका फोटो भी लिया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके आवेदन क्रमांक को रसीद में दर्ज किया जाएगा जिसे आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल पर जाकर आवेदन कि स्थिति वाले सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।
अगर आप ऐसी ही और रोचक जानकारियाँ, योजनाओं से सम्बंधित, प्रशासनिक अथवा वित्तीय व्यवस्था से जुड़े ऑनलाइन/ऑफलाइन पहलुओं को जानना चाहते हैं तो आप हमें ज़रूर लिखें। शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी तरह के सवालों के लिए आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर लिखें। हमारी टीम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देगी।