‘हम और हमारी सरकार’ बेहतर सेवाओं की दिशा में एक कोशिश है। हम और हमारी सरकार के बढ़ते परिवार से जुड़ने के कई तरीके हैं। हमारा यही प्रयास रहेगा की आप और हम निरंतर जुड़े रहे ताकि एक दूसरे के अनुभवों और विचारों से और सीख सकें और अपने देश में एक बेहतर सेवा वितरण प्रणाली की कामना कर सके
कोर्स से जुड़िये
'हम और हमारी सरकार' कोर्स अपने प्रतिभागियों को शुरुआत से अंत तक ज़मीनी हक़ीकत से अवगत करवाता है और उनके खुद के अनुभवों को बुनते हुए उनकी सरकारी कामकाज पर पकड़ को और मजबूत बनाता है। इसलिए शासन-प्रशासन पर अपनी समझ को और बेहतर करने तथा फील्ड में अपनी समस्याओं से निपटने के समाधान हेतु यह कोर्स आज ही करें!
अगर आपने अभी तक हमारे कोर्स में हिस्सा नहीं लिया है, तो आगे आयोजित होने वाले ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स में हिस्सा ले सकते हैं। इससे सम्बंधित सारी जानकारी हम समय-समय पर इस वेबसाइट पर डालते रहेंगे।
यदि आप 'हम और हमारी सरकार' कोर्स को अपनी संस्था के लिए करवाना चाहते हैं, तो humaari.sarkaar@cprindia.org पर संपर्क करें।
प्रशासन और सेवा वितरण पर हम आपके अनुभवों और विचारों को जानना चाहते हैं। आप सरकार के साथ अपने अनुभव को, अपने काम के बारे में, किसी नई योजना के बारे में अपनी राय या किसी और विषय (कोर्स से सम्बंधित) पर अपने लेख हमें भेज सकते हैं।
अगर आप कोई ऐसा लेख पढ़ते हैं जो आप अपने साथियों के साथ भी बांटना चाहते हैं, तो आप उसे भी हमें भेज सकते हैं। हम उसे ‘शासन-कोष’ भाग में शामिल करेंगे, जिससे बाकी साथी भी उससे सीख सकें।आपके काम से सम्बंधित रोमांचक तस्वीरें या वीडियोस भी आप हमें भेज सकते हैं।
आप सभी के काम के अनेक क्षेत्रों और राज्यों के चलते, शायद हमारे लिए हर बार आपकी मदद करना संभव न हो, मगर हमारी टीम का यह प्रयास रहेगा की आपके ज़्यादा से ज़्यादा सवालों का हम समाधान निकालने में आपका समर्थन करें।
‘आपके शहर में सुशासन की पहल : सरकार और NGOs के आयोजनों में जुड़िये
हमारा मानना है कि हमारे साथ-साथ, सरकार और अन्य सामाजिक क्षेत्र की संस्थाओं से जुड़े रहना भी अहम् है। सबके साथ मिलकर ही एक बेहतर सेवा वितरण प्रणाली का निर्माण मुमकिन है। इसके लिए सभी के बीच आपस में संवाद की ज़रूरी भूमिका है। हमारी कोशिश है कि आप तक सरकार और संस्थाओं द्वारा आयोजित ऐसे आयोजनों के बारे में जानकारी ला सकें, जिनमें शामिल होकर आप अपने काम को और बेहतर समझ सकेंगे।
इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि यह जानकारी हमारी टीम ने सिर्फ इकठ्ठा की है, और इन आयोजनों के समय या जगह में बदलाव संभव हो सकता है।
अगर आप भी अपने क्षेत्र के ऐसे किसी आयोजन के बारे में हमें बताना चाहते हैं, तो humaari.sarkaar@cprindia.org पर पूरे विवरण के साथ हमसे संपर्क कर सकते हैं।
‘हम और हमारी सरकार’ वेबसाइट से जुड़े नियमित अपडेटस पाने के लिए आप यहां अपना ई-मेल आई.डी. भरें।