ई-ग्राम स्वराज पोर्टल
हम सब जानते हैं कि ग्राम पंचायत विकास योजना यानी कि जीपीडीपी किसी पंचायत का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जिसमें न केवल पंचायत में सालभर में हुए कार्य एवं उन खर्च किये गये पैसों का हिसाब होता है, बल्कि आगे आने वाले वर्ष की प्लानिंग भी होती है कि वर्षभर कौन से कार्यो पर पंचायत का पैसा खर्च होगा। इसी ग्राम पंचायत विकास योजना यानी कि जीपीडीपी के बारे में हमने आपको पहले ही विस्तार से बताया हुआ है।
तो फिर आज नया क्या है, ज़रा सोचिये! अगर इस साल आपकी पंचायत जो कार्य करने वाली है और पिछले सालो में हुए कार्यों एवं उन पर पंचायत द्वारा खर्च की गयी राशि जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आपको घर बैठे ही ऑनलाइन ही मिल जाए तो कैसा रहेगा।
इसे ज़रा नागरिक दृष्टिकोण से भी सोचियेगा कि आप ऑनलाइन देख पायेंगे कि आपने अपनी पंचायत में जो काम रखे हैं क्या वो आपकी पंचायत ने प्लान में शामिल किये हैं? तथा जो कार्य पिछले वर्षों में हुए हैं या आगे के वर्ष प्लान में जो शामिल हैं, उन सभी कार्यो पर खर्च की गयी राशि न्यायोचित है।
तो आईये ई-शासन की सीरिज़ में आज बात करते है ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के बारे में जो केंद्र स्तर का पोर्टल है जिसमें आपको लगभग सभी राज्यों का डेटा मिल जाएगा –
इस पोर्टल में आपको वेबसाईट खुलने पर चार सैक्शन दिखाई देंगे :
- पंचायत प्रोफाइल
- योजना निर्माण एवं रिपोर्टिंग
- अकाउंटिंग
- ऑडिट
पंचायत प्रोफाइल, पहले टैब में :
- पंचायत प्रोफाइल: इस सैक्शन के अंदर ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव का नाम व फोन सम्बन्धित जानकारी ले सकते हैं। इसी के साथ यदि ग्राम पंचायत से सम्बन्धित कोई इतिहास रहा है तो उसका उल्लेख भी जान सकते हैं।
- चयनित प्रतिनिधि: इस सैक्शन में आपको ग्राम सभा में चुनकर आये हुए प्रतिनिधियों की नामवार सूची, फोन, ई-मेल की जानकारी मिलेगी।
योजना और रिपोर्टिंग, दुसरे टैब में:
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला परिषद का स्वीकृत प्लान यहाँ पर देखा जा सकता है। उसी प्रकार से किसी भी ब्लॉक का प्लान और अपनी ग्राम पंचायत का “ग्राम पंचायत विकास योजना” (GPDP) प्लान स्वीकृत होने के बाद यहाँ पर देख सकते है, (प्लान को जिला परिषद अप्रूवल देता है) प्लान सबमिशन होने के 30 दिन तक अगर जिलापरिषद से अप्रूव नही होता हो तो स्वत: ही यह स्वीकृत मान लिया जाता है।
- यदि आप अपनी ग्राम पंचायत के अंदर का चल रहे विकास कार्यों का वर्तमान विवरण जानना चाहते हैं, तो Physical Progress ongoing सैक्शन टैब पर क्लिक करने पर आपको यह जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। जहाँ पर कार्य गतिविधि का पूरा विवरण, अनुमानित लागत राशि, पैसा कौन से मद से खर्च होगा, कार्य पूरा होने की अनुमानित तिथि, इसकी जानकारी इस टैब पर उपलब्ध है।
- इस सैक्शन पर क्लिक करने के बाद ग्राम के अंदर कौन से विकास कार्यो का Geo tagging हो चुका है, उसकी जानकारी मिलेगी।
वित्तीय लेखा-जोखा, तीसरे टैब में:
- इस टैब में वित्तीय वर्ष के अनुसार ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति और जिला समिति को कितना राशि प्राप्त व कितना राशि खर्च हुई है, यह सूचना पिछले 11 वित्तीय वर्ष की हम हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि और खर्च की सूचना निकाल सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त इस टैब में 14 वित्त आयोग, 15 वित्त आयोग से प्राप्ति राशि, खर्च राशि की जानकारी जिला समिति, पंचायत समिति और सम्बन्धित ग्राम पंचायत को लेकर हम देख सकते हैं।
ऑडिट रिपोर्ट, चौथे टैब में :
- इस टैब में वित्तीय वर्ष 2020-21 में लिए पंजीकृत आडिटरों की सूची, पंचायतवार ऑडिट प्लान्स, ग्राम पंचायत की ऑडिट रिपोर्ट जेनेरेटड की गई है या नहीं, यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।
लाभार्थी रिपोर्ट:
- ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, वृद्धवस्था पैंशन, विधवा पैंशन, दिव्यांग पैंशन व अन्य) के लाभार्थियों की सूची पिछले 8 वर्षों की जानकारी को खोज सकते हैं।
आप ऐसी संस्थागत व्यवस्थाओं के बारे में हमसे और समझना चाहते हैं या इस लेख से जुड़े आपके कोई भी सवाल एवं सुझाव आप हमारी वेबसाइट पर जाकर “हमसे सवाल पूछें” सेक्शन के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं, अन्यथा आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर ईमेल भी कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब आपको देने का प्रयास करेंगे।