‘फील्ड के तरीके’- कोविड-19 टीकाकरण
कोरोना महामारी के बाद इसके टीकाकरण को लेकर सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों व पंचायती राज संस्थाओं द्वारा जागरूकता को बढ़ाने को लेकर नियमित कार्य किया है। भारत में अभी तक लगभग 200 करोड़ से भी ज्यादा टीकाकरण हो चुके हैं।
अगर मध्यप्रदेश की बात की जाये तो राज्य में 18 +आयुवर्ग के लगभग 5 करोड़ पहला डोज और दूसरा डोज भी लगभग 5 करोड़ लोगों को लग चूका है। पहली एवं दूसरी डोज की तुलना में प्रिकॉशन डोज की बात की जाये तो 18 से ऊपर आयुवर्ग के डोज का आंकड़ा बहुत ही कम है। 15 से 18 आयुवर्ग में पहला डोज लगभग 41 लाख मात्र ही हुआ है और दूसरा डोज लगभग 34 लाख डोज लग चूका है। 12 से 14 आयुवर्ग में पहला डोज लगभग 24 लाख और दूसरा डोज लगभग 16 लाख लगा चुके हैं। इसके चलते सरकार द्वारा सभी नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने हेतु गुज़ारिश की जा रही है।
जहाँ पर कोरोना के केस बढ़ते हुए दिख रहे हैं, सरकार द्वारा अपने–अपने स्तर पर बूस्टर डोज लगाने की अपील के साथ, बूस्टर डोज फ्री में लगाने के लिए कहीं अलग-अलग सेण्टर भी बनाये गए हैं। जबकि ऐसे समय में मध्य प्रदेश राज्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। मध्य प्रदेश में 32000 संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। यह हड़ताल 15 दिसंबर से शुरू होकर सरकार के आश्वासन के साथ ही 4 जनवरी 2023 को खत्म हुई है।
अब सवाल यह उठता है कि इन सब बातों का आख़िर कहाँ पर सबसे अधिक असर पड़ता है?
अगर सरकार को चलाने वाले कर्मचारी/अधिकारी किन्हीं कारणों से व्यवस्था से बाहर रहेंगे तो इसका सीधा असर सेवाओं पर पड़ता है। लोगों को सेवाएं मिलने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
‘हम और हमारी सरकार’ वेबसाइट के अंतर्गत हम पिछले काफी समय से सरकार की विभिन्न ऑनलाइन संस्थागत व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी साझा करते आ रहे हैं ताकि लोग उनका लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकें। इसी के अंतर्गत हम आपके साथ कोविन पोर्टल और उससे जुड़ी आवश्यक जानकारी आपसे साझा कर रहे हैं।
यदि किसी भी व्यक्ति को कोविड की दोनों वैक्सीन या बूस्टर डोज लगवाना है तो वह भारत सरकार के कोविन पोर्टल पर जाकर कोविड वैक्सीन से जुडी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं, और अपना स्लॉट भी बुक कर सकते है। इसके साथ-साथ यदि आप कोविड की वर्तमान स्थिति को जानना चाहते हैं तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं।
आईये जानते हैं बूस्टर डोज़ का स्लॉट किस तरह से बुक कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको www.cowin.gov.in पर विज़िट करना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद रजिस्टर या साइन के बटन पर क्लिक करें।
- अब लॉग–इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें तथा मोबाइल पर आये ओटीपी से वेरीफाई करके लॉग–इन करें।
- स्लॉट बुकिंग पेज के सामने बूस्टर डोज आप्शन के सामने शेड्यूल बटन पर क्लिक करना होगा ।
- पिन कोड या राज्य और जिले का उपयोग करके वैक्सीनेशन सेण्टर सिलेक्ट करें।
- फिर स्लॉट पर क्लिक करें और अपनी पसंद के अनुसार टाइम स्लॉट चुनें।
- स्लॉट बुक करने के लिए नीचे कन्फर्म बटन दबाएँ।
यह डोज़ अपने नजदीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेण्टर पर जाकर ले सकते हैं।
आशा करते हैं कि ऊपर दी गयी जानकारी आपके लिए लाभकारी साबित होगी। यह जानकारी आपके लिए मध्य प्रदेश से हमारी टीम की साथी स्वप्ना रामटेके व कौशल पाठक ने तैयार की है। यदि आप ऐसी ही और रोचक जानकारियाँ, योजनाओं से सम्बंधित, प्रशासनिक अथवा वित्तीय व्यवस्था से जुड़े ऑनलाइन/ऑफलाइन पहलुओं को जानना चाहते हैं तो आप हमें ज़रूर लिखें। शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी तरह के सवालों के लिए आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर लिखें! हमारी टीम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देगी।