‘हम और हमारी सरकार 2 0’ कोर्स का अनुभव: नीरज कुमार

इस विडियो में ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स 2.O’ के प्रतिभागी नीरज कुमार, कोर्स को लेकर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं। आईये नीरज से जानते हैं कि आख़िर उनके अनुसार यह कोर्स अन्य साथियों को भी करना क्यों ज़रूरी है।