आंगनवाड़ी केंद्र में कौन-कौन सी सुविधायें होना आवश्यक है!
By admin | 2nd September 2022
| Published In सीखने के संसाधन
क्या आपको मालूम है कि आंगनवाड़ी केंद्र में कौन-कौन सी मूलभूत सुविधायें होना आवश्यक है? आईये राष्ट्रीय पोषण सप्ताह और पोषण माह की इस सीरीज़ में जानते हैं कि एक आंगनवाड़ी केंद्र में कौन सी सुविधाएं होनी चाहिए।
आप भी इन सभी चीजों की जांच करने के लिए अपने किसी आंगनवाड़ी केंद्र में जायें तथा हमें बतायें की आपने केंद्र में क्या-क्या सुविधायें देखीं!