मनोज कुमार चौधरी

मनोज कुमार चौधरी

पद : ब्लॉक कोऑर्डिनेटर

संगठन : नेहरू युवा केंद्र

ईमेल : choudharym793@gmail.com

मेरा नाम मनोज कुमार चौधरी है और मैं ग्राम कवरपुरा तहसील आमेर जिला, जयपुर राजस्थान का रहने वाला हूँ | मैं शिक्षा में एम. कॉम की डिग्री प्राप्त किया है | मैंने 12th कक्षा पास करने के बाद ही सामाजिक कार्य में रुचि लेना प्रारंभ किया । वर्ष 2014में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल के संपर्क में आया तथा इस संस्था का सक्रिय सदस्य बना । सन 2015 से मुझे संस्था में उपाध्यक्ष पद के तौर पर कार्य कर रहा हूं, साथ ही मैंने युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ 2017 से जुड़कर निरंतर कार्य कर रहा हूं । इस दौरान मैं जून 2017 से नेहरू युवा केंद्र में आमेर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहा हूँ. इस दौरान 26 जनवरी 2018 को नेहरू युवा केन्द्र जयपुर के द्वारा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत चयन किया गया और 10 दिवसीय विदेश(पुर्तगाल) जाने का अवसर मिला |