दीपक सैनी

दीपक सैनी

पद : ब्लॉक कोऑर्डिनेटर

संगठन : नेहरू युवा केंद्र

ईमेल : nycdeepaksaini@gmail.com

मैं दीपक कुमार सैनी जिला जयपुर, राजस्थान का निवासी हूँ. मैंने शिक्षा में बी.इस.सी और बी.एड की डिग्री प्राप्त की है | वर्ष 2010 में मैं एक सामाजिक संस्थान ‘समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मंडल’ के संपर्क में आया तथा इस संस्था का सक्रिय सदस्य बना। सन 2015 में मुझे संस्था में उपाध्यक्ष पद दिया गया, तथा सन 2016 से अब तक मैं संस्था के अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहा हूं. साथ ही मैंने युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र संगठन के साथ 2015 से जुड़कर निरंतर कार्य कर रहा हूं । इस दौरान मैंने जून 2016 से जून 2018 तक नेहरू युवा केंद्र में गोविंदगढ़ ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्य किया है । अभी वर्तमान समय में मैं और मेरी संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके तहत हमने महिलाओं की एक समिति सावित्रीबाई फुले अपना बचत कर महिला सहकारी समिति का गठन किया है । अभी हम इस समिति को व्यापक रूप देने का प्रयास कर रहे हैं ।