पद : वालंटियर
संगठन : प्रोजेक्ट पोटेंशियल
ईमेल : sorencharan143@gmail.com
मैं अपने गांव के बच्चों को शिक्षा दे रहा हूँ , आस-पास के 5 गावों में लर्निंग सेंटर चलता हूँ। गांव के लोगो के साथ उनके और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में और अपने हक के बारे में बातचीत करता हूँ और अन्य माध्यमों से भी समझाता हूँ। मैं हर रोज़ बच्चों को पढ़ाता हूँ, क्योंकि बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं मगर उनकी पढ़ाई में तरक्की नहीं हो रही है।