पद : ग्राम पंचायत सचिव, टाऊ
संगठन : पंचायती राज विभाग
ईमेल : gptau2016@gmail.com
मैं करनैल सिंह पंचायत सचिव नव गठित ग्राम पंचायत टाऊ में वर्ष 2015 से बतौर पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हूँ | ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर, कार्यवाही, रजिस्टर स्टाक, रोकड़बही, वित आयोग के कार्य को मेन्टेन करना प्रमुख है | केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर पात्र लोगों को इन योजना से जोड़ना तथा बतौर पंचायत सचिव मेरा कर्तव्य अधिनियम व उसके अधीन बनाये गये नियमों के तहत जारी किये गये सभी आदेशों का अनुपालन करना है |