पद : शिक्षा कार्यक्रम समन्वयक
संगठन : मंथन संस्था
ईमेल : ummedsingh1989@gmail.com
हमारी संस्था उनके साथ काम करती है जो लिख-पढ़ नहीं सकते मगर शिक्षित है, जो परिभाषाएँ नहीं जानते मगर ज्ञानी है, जिनके शब्द नहीं है मगर अनुभव है, जिनके पास पैसा नहीं है मगर समृद्ध हैं, संपत्ति नहीं है मगर खुश हैं।