'हम और हमारी सरकार':
‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स की उत्पत्ति इस एहसास से हुई कि अकाउंटबिलिटी इनिशिएटिव की रिसर्च के जांच-परिणाम और नतीजे ज़मीनी स्तर पर पहुँचकर, नागरिकों को सरकार को बेहतर समझने और बेहतर सेवाएँ प्राप्त करने में मददगार हो सकते हैं। अकाउंटबिलिटी इनिशिएटिव का मानना है कि सरकार और सरकारी प्रतिनिधियों के बारे में यह कोर्स, ‘रिसर्च’ और ‘प्रैक्टिस’ के फासले को कम करके, ज़मीनी स्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं (और नागरिकों) तक अमूल्य जानकारी पहुँचा सकता है।
अकाउंटबिलिटी इनिशिएटिव के 'हम और हमारी सरकार' कोर्स का मुख्य सार है कि विकेन्द्रीकृत सरकारी व्यवस्था में सक्रीय और जानकार जनता की भूमिका किस प्रकार होनी चाहिए। इस कोर्स के माध्यम से हम अपने प्रतिभागियों को सरकार और उसके तंत्र को समझाते हुए विभिन्न जटिलताओं के बारे में सूचित करना चाहते हैं, ताकि यह बात सामने आ सके कि कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण को मज़बूत कैसे बना सकते हैं। 'हम और हमारी सरकार' कोर्स के द्वारा हम चाहते हैं कि प्रतिभागी सरकार को बहुत करीब से समझें तथा उसके बाद वे सरकार के साथ और ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर सकें।
'हम और हमारी सरकार' वेबसाइट टीम:
अपूर्व कुमार, प्रेमचंद कुमार, सीमा मुस्कान, स्वप्ना रामटेके, अनिल बाबर, दिनेश कुमार, प्रतीक गुप्ता, मल्लिका अरोड़ा, राकेश स्वामी, इन्द्रेश शर्मा।
विशेष सहयोग:
रजिका सेठ, आमना अहमद, पूनम चौधरी, उदय शंकर, कौशल पाठक, विनोद वर्मा, रामरतन जाट, ताजुद्दीन खान।