आप लोगों ने कोर्स और हमारे लर्निंग मटीरियल के माध्यम से सरकारी प्रशासन, कार्यान्यवयन और जटिलताओं को जाना है।अकॉउंटबिलिटी इनिशिएटिव सन 2008 से सरकार के साथ करीबी रूप से काम कर रही है, और अगर हमने एक बात सीखी है तो वह है यह: फील्ड में सैद्धांतिक ज्ञान आवश्यक तो है, मगर प्रशासन की व्यवस्था को ज़मीनी तौर पर समझना भी उतना ही ज़रूरी है।
ऐसे में ‘सरकार से जुड़िये’ भाग में हम आपके साथ शासन को ज़मीनी तौर पर बेहतर और अधिक गहराई से समझने की कुछ जानकारी और तरीकों से परिचित करवाना चाहेंगे। ‘फील्ड के तरीके’ में आप ज़मीनी स्तर पर काम करने के थोड़े आसान और प्रभावी टिप्स पा सकते हैं, और साथ ही ‘प्रशासन के सितारे’ में हम कुछ ऐसे अधिकारियों से मिलेंगे जो सेवा वितरण और शासन को और अच्छा बनाने की कोशिश में दृढ़ता से लगे हुए हैं।
हमारा लक्ष्य आपके काम करने की प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाना, एक नागरिक के नाते आपकी भागीदारी बढ़ाना और सरकार से साथ आपके रिश्ते को और मजबूत बनाना है।