सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थायें: राजस्थान

देश की सरकार को नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सुगमता से प्रदान करना प्राथमिक जिम्मेदारी है निर्धन व्‍यक्ति बीमा की लागत या इच्छित लाभ की कमी के कारण स्‍वास्‍थ्‍य बीमा लेने के लिए सक्षम नहीं होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य बीमा का कवरेज बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसे में किसी राज्य सरकार द्वारा पहल करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश करना सुशासन की तरफ बढ़ता हुआ एक मजबूत कदम साबित हो सकता है आईये इसी क्रम में हम राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी दो मुख्य स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानते हैं! 

rajasthan ki sarkaari yojnaaye

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: 

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी परिवारों को हेल्थ इंश्योरेंस देकर बड़ा कदम उठाया है जहाँ सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेज और प्रक्रियायें शामिल किये गये हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निशुल्क उपचार में शामिल होगा।  

लाभार्थी:

योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उपयुक्त परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के उपयुक्त परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमान्त कृषक बिना फीस दिए इस बीमा योजना का लाभार्थी बन सकते हैं। ऐसे परिवार जो इन चार श्रेणियों में शामिल नहीं हैं लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की मेडिक्लेम/मेडिकल अटेंडेंस नियमों के अंतर्गत पात्र हैं, वे प्रीमियम का पचास प्रतिशत यानी 850 रुपये भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं. 

पंजीकरण के लिए चिकित्सा विभाग की वेबसाइट और एसएसओ आईडी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है

प्रक्रिया

  1. योजना में स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसे आप sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट लिंक पर जाकर बना सकते हैं।

  2. योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये विभागीय वेबसाइट health.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के लिये दिये लिंक पर जायें।

  3.एसएसओ पोर्टल में MMCSBY आइकन पर क्लिक करें जो आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकरण के लिए MMCSBY पोर्टल पर ले जायेगा।

  4.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिये ‘Registration for Chiranjeevi Yojana’ पर क्लिक करें।

  5.आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमें पहला Free और दूसरा Paid होगा। आप अपनी निर्धारित श्रेणी के अनुसार दोनों में से एक विकल्प को चुन सकते हैं।

  6.Free श्रेणी के अंदर राज्य के कृषक (लघु एवं सीमांत) SMF पर और संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।

  7.इसके बाद आप अपने जन आधार नम्बर अथवा जन आधार पंजीयन रसीद नंबर सॉफ्टवेर में दर्ज कर सर्च करें। यदि जन आधार नंबर उपलब्ध नहीं है’ तो पहले जन आधार सिटीजन पोर्टल से जन आधार स्वयं बनाया जा सकता अथवा ई-मित्र के माध्यम से भी नए जन आधार के लिए आवेदन किया जा सकता है।

8. परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको सॉफ्टवेयर में दिखाई देगा, जिनमें से किसी एक सदस्य को डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करना होगा, जिसके लिए आधार कार्ड में दर्ज कराये हुए मोबाईल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को सॉफ्टवेयर में सबमिट कर E-Sign करना होगा तत्पश्चात श्रेणी अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।

9. डिजिटल हस्ताक्षर (E-Sign) करने के पश्चात् पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के ऑप्शन से पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट किये जा सकते हैं।

10. Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा, जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के पश्चात पॉलिसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।
इस योजना का लाभ सरकारी अस्पतालों के साथ ही कुछ चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में भी लिया जा सकता है। इन प्राइवेट अस्पतालों की सूची आप इस लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यदि सम्बंधित अस्पताल आपको सेवा देने से इन्कार करें तो आप इसके लिए सरकार द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर -18001806127 पर सहायता हेतु संपर्क कर सकते हैं तथा 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम:

राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम लागू की है। राजस्थान के बाहर अन्य राज्यों में रह रहे विधायकों, पूर्व विधायकों, सरकारी कर्मचारियों, बोर्ड व निगम के कार्मिकों और पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए जन आधार कार्ड होना जरूरी होता है। इसके लिए प्रदेश के बाहर रह रहे सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के परिजनों को जन आधार नामांकन के लिए योग्य माना जाएगा। अब तक प्रदेश से बाहर रहने वाले राजस्थान के लोगों के जन आधार कार्ड नहीं बन रहे थे, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: 

चरण 1: कर्मचारी अपनी Govt. एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉग इन करें।

चरण 2: एसएसओ पोर्टल मे आरजीएचएस आइकन पर क्लिक करें जो आपको आरजीएचएस में पंजीकरण के लिए आरजीएचएस पोर्टल पर ले जायेगा।

चरण 3: जन आधार आईडी या नामांकन आईडी के माध्यम से आरजीएचएस में अपने परिवार के सदस्यों का पंजीकरण होगा। यह पंजीकरण आगे छह चरणों में विभाजित है:

जन आधार नंबर से जुड़े परिवार को देखने के लिए जन आधार संख्या या नामांकन संख्या दर्ज करनी होगी –

  • यदि जन आधार नंबर ‘उपलब्ध नहीं है’ तो आरजीएचएस पोर्टल जन आधार आईडी के बनाने के लिए जन आधार पोर्टल पर Redirect कर देगा।
  • अगर जन आधार नंबर ‘उपलब्ध’ है तो आरजीएचएस पोर्टल दिये गये जन आधार नम्बर के परिवार को प्रदर्शित कर देगा।

चरण 4: परिवार की सूची में से केवल एक सरकारी कर्मचारी का चयन कर सकते हैं। उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।

चरण 5: पहचान के बाद, RGHS लाभार्थी केटेगरी का चयन करेगा और फिर अपनी Employee ID से सत्यापन करना है।

यदि कर्मचारी की आईडी सत्यापित हो जाती है, तो यह पंजीकरण के अगले चरण की ओर ले जायेगा और यदि सत्यापित नहीं होती है, तो आरजीएचएस के तहत पंजीकरण के लिए कर्मचारी के एसएसओ आईडी से लॉग-इन करने के लिए एक संदेश दिखाई देगा।

चरण 6: कर्मचारी RGHS के तहत कवर किए जाने के लिए अपने स्वयं के पारिवारिक संबंधों को परिभाषित कर श्रेणी का चयन कर सकता है। परिवार की सूचना दर्ज करने बाद Continue बटन पर क्लिक करके उपयुक्त सदस्यों की सूची प्रदर्शित होगी इसके बाद Submit बटन को क्लिक करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

यदि आप किसी भी योजना के अंतर्गत उसकी प्रशासनिक अथवा वित्तीय व्यवस्था से जुड़े पहलुओं को जानना चाहते हैं तो आप हमें लिख सकते हैं। शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी तरह के सवालों के लिए आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर लिखें! हमारी टीम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देगी।