सरकारी अधिकारियों से लम्बी पक्की दोस्ती के 5 लाभ

पिछले हिस्से में हमने आपको बताया कि सरकार और उसके प्रतिनिधियों के साथ मज़बूत रिश्ता कैसे बनायें। इस बात पर ज़ोर डाला की आप अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहे, प्रोफेशनली मिलें, और अपनी संस्था की तरफ से भी प्रोजेक्ट्स में समर्थन दें।
मगर यह सब क्यों ज़रूरी है? इसके आपके लिए क्या फायदे हैं? एक नागरिक या संस्था कार्यकर्ता के रूप में आपको इससे क्या आसानी होगी?
हमारे फील्ड के अनुभवों ने हमें बताया है कि सरकार और उसके अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने और अच्छी साझेदारी बनाने से आपको कई फायदे हो सकते हैं! आइए ऐसे कुछ फायदों के बारे में बात करें।

  1. अधिकारीयों से मिलना आसान :

    आपने भी कभी ना कभी अधिकारियों से मिलने के लिए सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाये होंगे।ऐसे में अगर आपका उस दफ्तर में अधिकारियों से रिश्ता अच्छा है तो यह फार्मूला आपको दवा की तरह काम करेगा | आप बिना अपॉइंटमेंट के भी अधिकारी से किसी समय मिल सकते हैं | आपने देखा होगा की अधिकारियों से मिलने का समय अमूमन शाम के समय एक घंटे के लिये होता है | इसी बीच अधिकारी जनता से मिला करते है | अगर इस बीच आप उनसे न मिल पाए, तो अगले दिन वही प्रक्रिया दोहरानी पड़ेगी।इससे आपके बाकी काम पर असर पड़ सकता है। दफ्तर में अच्छा रिश्ता होने से, अधिकारियों से दूसरे समय भी मिला जा सकता है।

  2. डाटा संग्रह करना आसान :

    अगर आप कोई संस्था में काम कर रहे हो तो सरकारी दफ्तर से हमे हमेशा कुछ ना कुछ डाटा लेना होता है | जिसके लिए अनुमति पत्र की माँग करी जाती है | हम लोग कई बार अनुमति पत्र देने में सक्षम नहीं हो पाते है जिसके कारण हमे डाटा आसानी से नहीं मिल पाता है | ऐसी स्थिति में हमारा और संस्था का काम बाधित होते जाता है | अगर आप चाहते हो की इस तरह की असुविधा आपके काम में ना हो तो आप सरकार के साथ अपना रिश्ता बेहतर बनाने की कोशिश करते रहिए| अपने क्षेत्र के सरकारी दफ्तर में अगर आपकी अच्छी दोस्ती बन जायेगी, तो डाटा लेना या लेटर लेना ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा|

  3. सरकार के कामों में भाग लेने का सुनहरा अवसर :

    अगर आपका रिश्ता सरकार के साथ अच्छा है तो सरकार के कामों में भाग लेने का अवसर आपको मिलेगा | जैसे वार्षिक योजना तैयार करने में अनुश्रवन में मासिक समीक्षा बैठक में आदि | सरकार आपको इन सभी कामों में आमंत्रित करेगी और आपका सुझाव माँगेगी| मैं जहाँ काम कर रहा हूँ यानि AI ( Accountability Initiative ) को सरकार अपने कामों में आमंत्रित करती है और सुझाव माँगती है, और हम लोग हमेशा सरकार को देते है | हम लोग सरकार के वार्षिक कार्य योजना तैयार करने में हमेशा मदद करते है | यह संस्था और हम सबके लिए बहुत अच्छा मौका होता है.
    अगर आपका रिश्ता सरकार के साथ अच्छा बना हुआ है तो सरकार के तरफ से आपको नये – नये काम मिलने का अवसर प्रदान होगा। जैसे हमारी संस्था अकॉउंटबिलिटी इनिशिएटिव को बिहार में राज्य सरकार के द्वारा अलग अलग अनुसंधान या ट्रेनिंग करने का काम मिलता रहता है जैसे पोषक और छात्रवृति के उपर अनुसंधान करना, विधालय शिक्षा समिति की क्षमता बढ़ाना आदि.

  4. संस्था के प्रति सरकार का विश्वास :

    अगर आप जवाबदेही पूर्वक और सार्वजनिक विकास की ओर काम करेंगे, और आपके काम के बारे में अच्छी प्रतिष्ठा फैलती है, तो आपकी संस्था की प्रतिष्ठा और सम्मान बढ़ेगा, और संस्था के द्वारा दिए गए सुझावों और सवालों को और गंभीरता से लिया जायगा। इससे आपकी संस्था और आप एक बेहतर सरकारी व्यवस्था को लाने के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

  5. सरकारी साधनों का समर्थन:

    सरकारी दफ्तरों में मज़बूत रिश्ता बनाने से आपको और कई तरह की आसानियाँ मिल सकती हैं, जैसे आप को दफ्तर के प्रशिक्षण स्थल के उपयोग के लिए अनुमित मिल सकती है | जैसे वर्ष 2011 के पैसा सर्वे के दौरान पूर्णिया में स्वयंसेवक के प्रशिक्षण के लिए हमें BRC भवन उपलब्ध करा दिया गया था | साथ में जब आप कभी भी क्षेत्र भ्रमण के लिए जाते है तो उनके साधन का भी उपयोग कर लेते है, साथ पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण का प्रभाव अधिक पड़ता है |