‘लोक सेवाओं का अधिकार’ पोर्टल

‘फील्ड के तरीके’ सेक्शन का उद्देश्य हमारा हमेशा यह रहता है कि हम ऐसी जानकारी आप सभी तक पहुंचायें, जिसको इस्तेमाल करते हुए आप सरकार के साथ जुड़ सकते हैं तथा योजनाओं का लाभ ले सकते हैं

अतः आईये आपको इस बार ‘लोक सेवाओं का अधिकार’ (आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन पोर्टल) पोर्टल के बारे में बताते हैं, जिसका उदेश्य नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सेवाएं पहुंचाने का है

उद्देश्य:

आज के युग में सभी प्रमाण पत्रों को बहुत ज्यादा महत्वता दी गई है क्योंकि सरकारी और निजी कामों में इनकी बहुत ज्यादा ज़रूरत पड़ती है। तब ऐसी स्थिति में बहुत लोगों के पास अपने दस्तावेज़ न होने की वजह से उन्हें काफी सारी सेवाओं का लाभ लेने का मौका प्राप्त नहीं हो पाता तथा कुछ लोगों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। जिस वजह से कई बार लोग ज़रूरी दस्तावेजों को हासिल करने में असमर्थ रहते हैं।

अक्सर सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय के बहुत ज्यादा चक्कर काटने पड़ते हैं, जिसकी वजह से लोगों का समय व्यर्थ हो जाता है। नागरिकों के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र काफी ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होते हैं। आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन पोर्टल सरकार द्वारा लांच किया गया है, जो केवल बिहार के रहने वाले नागरिकों के लिए है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे ही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न सरकारी दस्तावेज़ हासिल कर सकते हैं।

आख़िर इससे लाभ किस तरह से होगा? 

  • आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के कोई भी नागरिक सभी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • देश के किसी भी कोने में रह रहे बिहार के व्यक्ति इन पोर्टल में पंजीकरण करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
  • serviceonline.bihar.gov.in पर किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सरकारी नौकरियों के लिए सभी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इस पोर्टल के ज़रिये प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • सेवाओं का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है। 
  • अब लोग घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से अपने सर्टिफिकेट को हासिल कर सकते हैं।

‘हमसे सवाल पूछें’ सेक्शन के अंतर्गत शासन-प्रशासन से जुड़ा कोई भी सवाल आप हमसे पूछ सकते हैं इसके लिए आप हमें हमारी humaari.sarkaar@cprindia.org पर अपना सवाल लिखकर भेजें। हमारी टीम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देगी।