राजस्थान में विद्यार्थी विंडो-शाला संवाद

कोरोना काल के चलते जहां विद्यार्थी अपने विद्यालयो और गुरुजनो से दूरी बनाए हुए है, वंही सरकार निरंतर इस दूरी को कम करने का प्रयास कर रही है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने शाला दर्पण पर शाला संवाद नाम से नया मॉड्यूल प्रारंभ किया है जहां पर विद्यार्थी विशेषज्ञ शिक्षकों से अपनी समस्याओं के बारे में परामर्श ले सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर स्टूडेंट्स विशेषज्ञ शिक्षकों से अपनी समस्याओं के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं, और शिक्षा शाला संवाद पर लॉगिन करके विद्यार्थियों के साथ सीधे वार्तालाप कर सकते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इस मॉड्यूल पर विद्यार्थी और शिक्षक अपनी आई-डी से लॉगिन कर सकते हैं विद्यार्थी को उसके लिए शाला दर्पण आईडी, जबकि शिक्षक अपनी स्टाफ लॉगइन आई-डी से लॉगिन कर सकते हैं।

विद्यार्थी लॉगिन:
-शाला दर्पण में शाला संवाद पर टैप करें।
-फिर Talk to Teacher पर क्लिक करें।
-Student Login पर टैप करें।
-नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी शाला दर्पण आईडी, बर्थ डेट, माता का नाम एवं कैप्चा भरकर सबमिट करें।

अब विद्यार्थी यहां पर अध्यापकों से अपनी समस्या के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर अन्य विद्यार्थी भी पढ़ सकते हैं। विद्यार्थी उत्तर को अपनी पसंद के अनुसार रैटिंग भी दे सकते हैं।

शिक्षक लॉगिन:
-शाला दर्पण पर Student Window पर क्लिक करें
-Talk to Teacher पर जाएं
-यहां स्थित Staff Login पर क्लिक करें
-अब यहां अपनी staff login ID एवं पासवर्ड तथा कैप्चा भरकर सबमिट करें।
-अब आपके नाम, पदनाम सहित प्रोफाइल पिक्चर एवं नीचे आपके लिए प्रश्न दिखाई देंगे। यहां पर आपके द्वारा Reply -Question एवं Attempt Question की संख्या दिखाई देगी।

यदि किसी विद्यार्थी द्वारा आपसे प्रश्न पूछा गया है तो उसका विवरण भी यहां दिखाई देगा। प्रश्न में जो समस्या विद्यार्थी ने रखी है आप उसका समाधान उत्तर यहां दे सकते हैं।
वास्तव में, वक़्त के साथ आगे बढ़ने हेतु ये नवचार शिक्षण पद्धत्ति के लिए नयी दिशा है. जो आने वाले समय में काफी कारगर साबित हो सकता है। विद्यार्थी व शिक्षक दोनों को, अपनी जिज्ञासा और समाधान से इस पहल को सार्थक करना चाहिए ताकि दूरस्थ शिक्षण में ये एक मजबूत कड़ी साबित हो।

इस सेवा को इस्तेमाल करने का अपना अनुभव हमें बताएं!