युवाओं के लिए रोज़गार और कृषि क्षेत्र का कल्याण ग्रामीण प्रगति के लिए ज़रूरी
मेरा नाम पप्पू शर्मा है और मैं राजस्थान का रहने वाला हूँ| प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए जयपुर में जाना हुआ। वहाँ पर डिप्लोमा इन आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी का कोर्स 2013 में पूरा किया। साल 2018 में हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स में आई टी आई किया।
सामाजिक कार्यों में मेरा रुझान विद्यालय के समय से ही रहा है। स्कूली दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सदस्य भी रहा हूं। इसके बाद में नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ने के बाद में मेरे जीवन में एक अलग ही परिवर्तन आया और मैं सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने लगा।
मैं पिछले 12 साल से नेहरु युवा केंद्र संगठन के साथ में जुड़कर काम कर रहा हूं। सामाजिक स्तर पर काम करने के लिए मैंने नेहरु युवा मंडल अनंतपुरा का गठन सन 2010 में किया जोकि पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, चिकित्सा, रक्तदान, युवा विकास एवं किसान कल्याण जैसे ज्वलंत एवं सामाजिक मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रहा है। अभी वर्तमान में भारत सरकार के किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से बनाए गए कृषक उत्पादक संगठन जालसू वेज एग्रो प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्य कर रहा हूं। जिसका मुख्य कार्ये किसानों के हित के लिए काम करना एवं उनको राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाकर समुचित लाभ प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना है।
मेरे सामाजिक क्षेत्र में कार्य की शुरुआत वर्ष 2011 में एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज में कम्युनिटी मोबिलाइजर के रूप में हुई। वर्ष 2013 से 15 तक नेहरू युवा केंद्र संगठन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में जयपुर जिले के गोविंदगढ़ ब्लॉक में कार्य युवाओं के विकास के लिए युवा मंडल का गठन कर ग्रामीण युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए काम किया।
2019 से केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना कृषक उत्पादक संगठन के तहत गठित जालसू भेज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)के रूप में कार्य कर किसानों को निरंतर खेती की नवीन तकनीक की जानकारी और खेती में नवाचार करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहा हूं।
पिछले 3 वर्षों में सामाजिक क्षेत्र में अपने कार्यों को समाज में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए लगा हुआ हूं। जनवरी 2019 में निवर्तमान कलेक्टर श्रीमान जगरूप सिंह यादव ने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया ।
मेरे संगठन नेहरु युवा मंडल अनंतपुरा के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए वर्ष 2019 का स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समाज हित में किए गए कार्यों को देखते हुए भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 में अंतर्राष्ट्रीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत चीन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला|
मेरी तरफ से मैं अपने कार्य क्षेत्र व ग्रामीण परिपेक्ष में सरकार से दो कार्यों के लिए कहना चाहूंगा। इसमें पहला है युवाओं को समुचित रोजगार के अवसर| दूसरा मैं कहना चाहूंगा कृषि क्षेत्र के बारे में सरकार किसानों की आय को 2022 तक दुगना करने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन मेरा एक सुझाव है कि क्यों ना बहुत से सरकारी विभाग जो अलग-अलग तरीके से छोटे रूप में किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं, उन सभी विभागों को एकीकृत करते हुए सही तरीके से किसान को लाभ पहुंचाने का काम किया जाए।
समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए मेरे लिए सबसे गर्व का क्षण वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल होकर के वापस आने के बाद में युवाओं एवं ग्राम वासियों की ओर से आयोजित किया गया सम्मान समारोह का कार्यक्रम रहा।
अंत में मैं खास तौर पर अपने युवा पाठकों को कहना चाहूंगा कि सामाजिक क्षेत्र बहुत बड़ा है तथा इस क्षेत्र में हमें कार्य करने के लिए बहुत अवसर मिलते हैं लेकिन उसमें दो चीजें सबसे अहम है। पहला, समाज सेवा के क्षेत्र में खुद को सही तरीके से स्थापित करने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है। कई बार परिस्थितियां हमारे विपरीत बनती हैं लेकिन फिर भी हमें कार्य को निरंतर रूप से करते रहना चाहिए। दूसरा है शिक्षा, हमें समाज सेवा के क्षेत्र में आने के बाद भी अपनी शिक्षा को जारी रखना चाहिए| बल्कि नई-नई चीजें सीखते रहें और इस क्षेत्र से संबंधित जो भी कोर्स और डिग्रियां हों, वे आवश्यक रूप से प्राप्त करें ताकि उनसे हमारे कार्य में प्रगति होती रहे।