मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना की शुरुआत 2021 में की गई। कोरोना संक्रमण के कारण कई नागरिको की मृत्यु हुई है, जिसके कारण कई बच्चे अनाथ हुए हैं। ऐसे बच्चो के भविष्य को मद्देनज़र रखते हुए उनकी देखभाल के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग के देखरेख में संचालित होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। इस योजना का लाभ वह सब बच्चे ले पाएंगे जिनके माता पिता या अभिभावकों की कोरोना की वजह से मृत्यु 1 मार्च 2020 से लेकर 31 जुलाई 2021 के बीच में हुई है। इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को 5000 रुपये पेंशन, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क राशन एवं आवास की सुविधायें दी जायेंगी।
इस योजना का लाभ लेने या इसमें मांगी जा रही जानकारी भरने में यदि लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो सरकार द्वारा एक हेल्प डेस्क भी बनाया है जिसका नंबर 0755-2700800 हैं।
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से किये जा सकते हैं।
आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज इस प्रकार हैं,
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- माता पिता की मृत्यु का मेडिकल बोर्ड प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
- होम पेज पर आपको आवेदन करे के विकल्प को क्लिक करना होगा
- इसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा
- इस पेज पर आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड डालना होगा
- फिर आपको रजिस्टर करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- रजिस्टर होने के बाद लॉगइन करे पर क्लिक करना होगा
- लॉगइन में आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा, फिर सबमिट करना होगा
- अब आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना 2021 के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा
- आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी आपको भरना होगी
- साथ ही सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना होगा और फिर फॉर्म सबमिट करना होगा
इस प्रकार आप मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना को ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।
- सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
- अब आपको आवेदन देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको लॉगइन करना होगा
- जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा फिर उसे सबमिट करना होगा
- आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी
ऑफलाइन आवेदन हेतु
- अगर आप शहरी क्षेत्र के रहवासी है तो आपको नगर पालिका, नगर परिषद आयुक्त सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत सीईओ के ऑफिस जाना होगा
- आपको कार्यलय से इस योजना का आवेदन प्राप्त करना होगा
- आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी जैसे की, आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरनी होगी
- अब आपको आवेदन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज अटेच करने होंगे
- आपको इस आवेदन को नगर निगम आयुक्त सीएमओ या जनपद पंचायत सीईओ के ऑफिस में जमा करना होगा
इस प्रकार आप मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर पायेंगे।