मनरेगा योजना में ग्राम रोज़गार सहायक की भूमिका
अगर आपने ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा से जुड़े कार्य देखें हैं या उनका हिस्सा रहे हैं, तो आपने ग्राम रोज़गार सहायक का नाम अवश्य सुना होगा। अगर पंचायत स्तर पर आपको मनरेगा से सम्बन्धित जानकारियों की आवश्यकता है तो यह ग्राम पंचायत स्तर पर काफी अहम पद है। ग्राम रोज़गार सहायक का पंचायत कार्यालय में ही स्थान होता है, वहीं आपसे इनकी मुलाकात हो जायेगी।
ज्यादातर राज्यों में यह पद ग्राम पंचायत द्वारा मैरिट के आधार पर भरा जाता है। एक ग्राम रोज़गार सहायक के पास आप निम्न कार्यो के लिए जा सकते हैं या यह कह सकते हैं कि वह निम्नलिखित कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है-
1.ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्यों के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत की सहायता करना
2.पंजीकरण, जॉब कार्ड वितरण, काम के लिए आवेदन के सम्बन्ध में रसीद देने, आवेदकों को काम आवंटित करने की प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करना
3.ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन और सोशल ऑडिट को सुविधाजनक बनाना
4.कार्य स्थलों पर निर्धारित मस्टररोल पर प्रतिदिन स्वयं या मेट के माध्यम से मजदूरों की हाज़िरी रिकॉर्ड करना। प्रत्येक 40 मजदूरों के ऊपर एक अधिकारी होता है, जिसे नरेगा मेट कहते हैं।
5.सुनिश्चित करना की कार्यस्थल पर मजदूरों के समूहों को समूहवार मिट्टी का कार्य करने हेतु जमीन पर निशानदेही की जाती है, जिसे प्रतिदिन प्राप्त होने वाली मजदूरी, उसके दर के हिसाब से प्राप्त करने हेतु काम की प्रगति का उन्हें पता चल सके
6.सुनिश्चित करना की मेट समय से कार्य स्थल पर उपस्थित होते है तथा हाज़िरी निर्धारित मस्टर रोल पर केवल कार्य स्थल पर लेते हैं
7.कार्यस्थल सुविधाओं तथा जॉबकार्ड का नियमित रूप से अपडेट सुनिश्चित किया जाना
8.ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त मनरेगा सम्बन्धी रजिस्टरों को रखा जाना
9.ग्राम पंचायत सचिव या किसी अन्य उत्तरदायी कर्मी को मनरेगा लेखा रख-रखाव में सहायता देना
10.सुनिश्चित करना कि दस्तावेज जाँच जनसाधारण को आसानी से उपलब्ध होते हैं
11.रोजगार दिवस के आयोजन में ग्राम पंचायत की सहायता करना तथा रोजगार दिवस के आयोजन के रूप में कार्य करना
12.ग्राम संसाधन समूह के अंग के रूप में अभिमुखीकरण हेतु ग्राम स्तर पर नियोजन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना
13.जांचोपरांत एम.आई.एस. (मनरेगा सॉफ्टवेयर) में पात्र परिवारों के विवरण भरना
14.मेटो के साथ मजदूरों को वेतनपर्ची वितरित करना
तो साथियों, अब आप एक सक्रीय नागरिक के तौर पर स्वयं मनरेगा से जुड़े कार्यों के लिए ग्राम रोज़गार सहायक से अपने सवाल कर सकते हैं। अगर आप इनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है तो पर्यवेक्षण या शिकायत के लिए प्रारम्भिक तौर पर ग्राम सचिव से मिल सकते हैं अन्यथा मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी आपकी मदद करेंगे।
मनरेगा के माध्यम से आप अपने क्षेत्र में कौन-कौनसे कार्य करवा सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।