बिहार में PDS योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं?

1) PDS योजना के अंतर्गत राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है ? कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज देने होते है ?

सबसे पहले आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे या अपनी पंचायत सचिव से ले | फॉर्म में सारी जानकरी भरनी होगी | अपना नाम परिवार के सदस्यों का नाम, बैंक खाता, मोबाईल नंबर और एक पारिवारिक फोटो |

इसके लिए दस्तावेज़ -आवेदन फॉर्म, स्वघोषित घोषणा पत्र, बैंक खाता के प्रथम पृष्ट की छाया प्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति एंव संपूर्ण परिवार के तीन फोटोग्राफ होने चाहिए |

2) योजना में कौन-कौन लाभार्थी शामिल है?
  • APL- वैसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 24,000 हजार से अधिक हो और वो गरीबी रेखा से उपर आते हो
  • BPLवैसे परिवार जिनकी वर्षिक आय 24,000 से कम हो और गरीबी रेखा से निचे हो
  • अन्योत्दय योजना – वैसे परिवार जो बहुत ही गरीब होते है उन्हें यह लाभ दिया जाता है |
  • अन्नपुर्न्ना योजना – जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो |
  • वर्तमान  राशनकार्ड ( covid 19 आपदा ) के लिए
3) अलग-अलग लाभार्थियों को क्या लाभ दिया जा रहा है? क्या कुछ निशुल्क भी दिया जाता है ? 

सभी लाभार्थीयों को निशुल्क 5 kg चावल दिया जा रहा है | वर्तमान समय में नए राशन कार्ड धारियों पिछले तीन महीनों ( अप्रैल, मई और जून ) का भी राशन दिया जायेगा | और नम्बर माह तक मुफ्त में राशन दिया जायेगा | 

4) लाभाथींयों को प्रतिमाह निर्धारित कितना कोटा मिला मिलता है ?
  • प्रति व्यक्ति 5 kg के हिसाब से दिया जाता है – ( 2kg चावल और  3kg गेहूं )
  • अन्तोतय योजना अंतर्गत (AAY) 2 / रुपया प्रति kg गेहूं  + 3/ रुपया प्रति किलो चावल 
  • पुर्विकता प्राप्त गृहस्थ (PHH) 2 / रुपया प्रति kg गेहूं + 3/ रुपया प्रति किलो चावल 
5) यदि लाभार्थी अपना कोटा प्रतिमाह का नही उठा पाते है तो उस राशन को अगले महिना उठाया जा सकता है?

यदि लाभार्थी अपना राशन नही उठा पाते तो अगले महीने उन्हें जोड़ कर राशन नही दिया जाता है | 

6) यदि किसी लाभार्थी का पी.डी.एस योजना को लेकर शिकायत है तो (शिकायत तंत्र प्रणाली) उदाहरण : नये राशन कार्ड, आनाज की गुणवत्ता, कम आनाज आवटंन को लेकर सवाल है तो वह किस से मिल सकते है ? 

उपभोक्ता अपनी शिकायत खाध एवं आपूर्ति विभाग के ब्लाक कार्यालय में मार्कटिंग आफिसर (MO) को अपनी शिकायत दे सकते है | अगर फिर भी समस्या का निवारण नही होता है, तो वह ब्लाक विकास अधिकारी (BDO) को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है | 

7) क्या लाकडाउन के समय में लाभाथियों को निर्धारित कोटे के अलावा अतिरिक्त राशन मिला है? अगर मिला है तो कितना ? कौन से महीने से कब तक ? क्या यह निशुल्क मिल रहा है ?

लाकडाउन के दौरान सभी परिवार को जिनके पास राशन कार्ड है, उस पूरे परिवार के सदस्य को 5 किलोग्राम चावल मुफ्त दिए गए है | इसके अतिरिक्त पी.डी.एस. योजना के अंतर्गत कोई लाभ नही मिला है | 

8) अगर किसी परिवार / प्रवासी के पास राशन कार्ड नही था तो क्या लॉकडाउन के अवधि में PDS से आनाज दिया गया था ? 

 हाँ दिया गया था, सरकार का निर्देश था की कोई भी प्रवासी को रोटी की समस्या उत्पन्न नही होना चाहिए | यदि उनके पास राशन कार्ड नही मई-जून के लिए 5 kg प्रति व्यक्ति मुफ्त में चावल उपलब्ध कराया जाए |