बढ़ते कदम: आने वाले कल में सरकार और जनता का अहम रिश्ता

हम आपको “बढ़ते कदम: आने वाले कल में सरकार और जनता का अहम रिश्ता’, वेबिनार आयोजन में आमंत्रित करते हैं।

यदि आप सामाजिक संस्थाओं-सरकार के बीच संबंधों पर रूचि रखते हैं तो इस वेबिनार में ज़रूर भाग लें।

यह इवेंट मुख्य रूप से नागरिक या सामाजिक संस्थाओं और सरकार के बीच संबंधों पर चर्चा करेगा। इस इवेंट का उद्देश्य उन तरीकों को उजागर करना है जिनके ज़रिये नागरिक और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य विभिन्न स्तरों की सरकारों से जवाबदेही मांगने के लिए सशक्त बन सके तथा सक्रिय हितधारकों और उत्तरदायी शासन के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में भी मददगार साबित हो सके।

कब: 23 दिसंबर; 9:30 बजे से

कहाँ: Zoom;

वेबिनार के लिए पंजीकरण यहाँ से हो सकता है – http://bit.ly/3qSsoG3

कौन: Accountability Initiative, Centre for Policy Research द्वारा आयोजित

वेबिनार के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें: https://bit.ly/3gzv1Yu । यहाँ आपको सारे सेशंस की जानकारी मिलेगी।

जुड़ने वाले वक्ता में से हैं:

आई.ए.एस. अफसर पी. आनंदी
प्रथम बिहार के संजय सिंह
सेवा मन्दिर के रौनक शाह

रजिस्टर ज़रूर करियेगा!