फ्रंटलाइन कार्यकर्ता सीरीज़: आँगनवाड़ी कार्यकर्ता
कोविड-19 का दौर हम सभी के लिए बेहद भयावह रहा है। हम सभी ने इस दौरान अलग-अलग परेशानियों का सामना किया है। ‘फ्रंटलाइन कार्यकर्ता सीरीज़’ के अंतर्गत हम आपके साथ उन सभी ज़मीनी कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी साझा करेंगे जिन्होंने न केवल कोविड-19 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया है बल्कि आम ज़िंदगी में भी इनका सीधे तौर पर हमसे सरोकार रहता है।
आईये इस सीरीज़ में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि कौन से अलग-अलग विभागों के साथ ये सामंजस्य बनाकर हमें सेवाएं प्रदान करती हैं।
आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय ग्राम पंचायत से सम्बन्ध रखने वाली वह महिला कार्यकर्ता होती है, जोकि आँगनवाड़ी केंद्र का प्रतिनिधित्व करती है। आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता द्वारा पूरक पोषाहार, प्री-स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवायें, रेफरल सेवायें प्रदान की जाती हैं।
नागरिक कौन सी सुविधाओं के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिल सकते हैं :
- छह वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के टीकाकरण एवं अनुपूरक पोषण आहार हेतु
- समस्त गर्भवती स्त्रियों के लिए प्रसव पूर्व देखभाल और टीकाकरण की व्यवस्था हेतु
- 15-45 वर्ष के आयु वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा हेतु
- गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व एवं प्रसव उपरांत जाँच व् देखभाल तथा शिशुओं/माताओं की देखभाल एवं टीकाकारण हेतु
- नए जन्मे शिशुओं एवं 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की देखभाल हेतु
- कुपोषण अथवा बीमारी के गंभीर मामलों को अस्पतालों, समुदाय स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा जिला अस्पतालों (पोषण पुनर्वास केंद्र/नवजात शिशु गहन देखरेख यूनिट) को भेजने हेतु
- प्रत्येक माह बच्चों के वजन की जाँच करना तथा विकास कार्ड में दर्ज करवाने हेतु
- 3-6 वर्ष के आयु–वर्ग में बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व गैर औपचारिक शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करवाने हेतु आदि।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का अन्य विभागों के साथ तालमेल:
किसी भी योजना को बेहतर चलाने के लिए यह आवश्यक है कि नागरिकों के साथ-साथ अन्य विभाग भी आवश्यकतानुसार एक दुसरे के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें। अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बात करें तो इन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अन्य विभागों के साथ भी मिलकर कार्य करना होता है। ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग आदि खास तौर पर ऐसे विभाग हैं, जिनके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नियमित तौर पर मिलकर काम करना होता है। ग्राम पंचायत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन करती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मासिक तौर पर पंचायत की बैठक में भाग लेना होता है जहाँ आंगनवाड़ी से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाती है। कोविड के इस पूरे दौर में इन कार्यकर्ताओं ने पंचायत के साथ मिलकर मुख्य टीम सदस्य के तौर पर कार्य किया जैसे घर-घर जाकर सर्वेक्षण करना, बाहर से आने वाले लोगों की पंचायत को सूचना देना तथा जिन परिवारों को राशन सम्बन्धी समस्याएं थीं उन्हें भी पंचायत के समक्ष रखते हुए उनका समस्याओं का निवारण किया।
स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो ए.एन.एम. और आशा के साथ सीधे तौर पर इनका नियमित तौर पर सामंजस्य रहता है। बात चाहे मासिक तौर पर आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित होने वाली ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण व जांच की हो, या फिर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों, 6 वर्ष से कम बच्चों की जानकारी रखने की हो या फिर मौसमी बीमारियों को लेकर सर्वेक्षण कर समय पर लाभार्थियों तक सुविधा पहुँचाने की हो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्वास्थ्य विभाग के साथ नियमित तौर पर मिलकर काम करना होता है। कोविड में तो इन्होने एक साथ मिलकर अन्य कार्यों के साथ-साथ इस बीमारी से निपटने में हम सभी को सहयोग किया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गांव के विद्यालयों के साथ भी सामंजस्य बनाकर रखना होता है जिसमें मुख्य रूप से आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकित 6 साल तक के बच्चों की समय-समय पर स्थानीय विद्यालय को जानकारी साझा करते रहना होता है ताकि एक तय आयु के बाद वे बच्चे स्कूल में नामांकित हो पाएं।
बेहतर पोषण को सुनिश्चित करने के लिए इन्हें स्थानीय संस्थाओं, महिला मंडल के साथ भी संपर्क बनाए रखना होता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हम सभी ने कोविड-19 के इस पूरे दौर में भी देखा है।
क्या आप भी अपने ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर पता कर सकते हैं कि वहां पर कौन-कौन सी सुविधायें प्रदान की जाती हैं? साथ ही यह मालुम करें कि जो भी सेवाएं आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जा रही हैं, उनमें किस तरह की चुनौतियां पेश आ रही हैं तथा आप उसमें किस तरह से सहयोग कर सकते हैं।
अगर आपको आंगनवाड़ी केंद्र तथा उसमें दी जा रही सेवाओं तथा उनसे जुड़े कोई भी सवाल हों तो आप हमसे सवाल पूछें। जिसके लिये आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर ई-मेल के माध्यम से अपना सवाल लिखकर भेज सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब आपको देंगे।