प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार- राशन में मदद के लिए क्या किया जा रहा है?

जैसे कि हम इस बात से परिचित है, कोरोना  महामारी के कारण प्रवासी श्रमिक देश के अलग-अलग राज्यों से घर वापिस लौट आएं  है, ऐसे समय में वह रोज़गार और भोजन के लिए काफी मुश्किलों का सामना कर रहे है, इसी को समझते हुए सरकार ने कुछ प्रावधान किये है | 

प्रवासी श्रमिकों के लिए राज्य सरकारों द्वारा रोजगार के क्या कदम उठायें जा रहे है ? 

राज्य सरकारों द्वारा राज्य में रोज़गार पोर्टल की शुरुआत जुलाई महीने से की गई है | जहाँ  पर श्रमिक अपने कार्य अनुभव, शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के आधार पर रोज़गार प्राप्त कर सकते है| ग्राम पंचायत स्तर में मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध करवाया जा रहा है| 

रोज़गार के लिए पंजीकरण कैसे किया जा सकता है ? 

प्रवासी श्रमिकों को अपने निकट के लोक मित्र केंद्र में जाकर राज्य के रोज़गार पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा | इस पोर्टल में अलग-अलग कार्य क्षेत्र में रोज़गार उपलब्ध करवाने वाली कम्पनियाँ अपनी जरूरत के आधार अपना रजिस्ट्रेशन करवा रही है | 

प्रवासी श्रमिकों के लिए ग्राम स्तर पर रोज़गार के लिए क्या व्यवस्था की गई  है ?

ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिकों को प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण रोज़गार योजना के अंतर्गत 125 दिन का कार्य  मनरेगा, व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत रोज़गार उपलब्ध करवाया जा रहा है | 

प्रवासी श्रमिकों के लिए कौन से राज्य में रोज़गार उपलब्ध करवाया गया है ? 

प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण रोज़गार अभियान में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड और उड़ीसा राज्य के 116 जिलों के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है |  

प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने मुफ़्त राशन की व्यवस्था किस प्रकार से की  है ?

प्रवासी श्रमिकों को मई-जून दो महीने 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति व 1 किलो दाल उपलब्ध करवाई गई है | राज्यवार श्रमिकों को दिए गए लाभ में महीनों व अनाज की मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के अंतर्गत परिवर्तन हो सकता है |   

कुछ राज्यों के लिए रोज़गार पोर्टल इस प्रकार से है : 

बिहार: http://shramsadhan.bih.nic.in/

हिमाचल प्रदेश : https://skillregister.hp.gov.in/

राजस्थान : https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/#

मध्य प्रदेश : http://sambal.mp.gov.in/rojgarsetu/ 

महाराष्ट्र: https://mahajobs.maharashtra.gov.in/

उत्तरप्रदेश : https://sewayojan.up.nic.in/jobs.htm

झारखंड :http://www.jharkhandrojgar.nic.in/