पूर्व प्रतिभागी अनुभव: ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स

आईये, इस वीडियो के ज़रिये मिलते हैं, ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स की पूर्व प्रतिभागी मंजू जी से और उनसे जानते हैं कि यह कोर्स उन्हें तथा उनकी संस्था के लिए किस तरह से मददगार साबित हो रहा है। अब आप ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स, ऑनलाइन माध्यम के ज़रिये भी कर सकते हैं। कोर्स में रजिस्टर करने के लिए इस लिंक https://bit.ly/3u9Dt75 पर जाएँ।