हमारा प्रयास है कि ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स के सभी प्रतिभागी एक समुदाय के रूप में साथ आकर, एक दूसरे को जान सकें और एक दूसरे से सीख सकें। इस भाग में आप जान सकेंगे कि कोर्स के पूर्व छात्र, देश के अलग अलग कोनों में किस प्रकार सेवा वितरण को सुधारने में अपनी अलग अलग भूमिकाएँ निभा रहे हैं। यह भाग एक मंच है जिससे आप लोग एक दूसरे के साथ संस्था, विभाग, और राज्यों की सीमा पार करके सही मायने में एक संगठित समूह की तरह उभर कर एक उत्तरदायी सरकारी प्रशासन की ओर काम कर सकते हैं।
आप ‘हम और हमारी सरकार’ के अपने साथियों द्वारा भेजे गए लेख भी पढ़ सकते हैं- आपके अनुभव, विचार, और नयी और उभरती जानकारी भी यहाँ दिखाई देगी। आप अपने साथियों की फील्ड में ली गयी कोई सीख या उनकी संस्था के काम के बारे में भी जान सकेंगे।
मेरे माता-पिता अंतर्राष्ट्रीय संस्था समाज कार्य एवं अनुसंधान केंद्र (बेयरफुट कॉलेज) तिलोनिया, अजमेर से जुड़े हुए हैं, जिससे मेरी प्रारंभिक शिक्षा संस्था के विद्यालय में हुई और इसी कारण मेरे दिल और दिमाग में सामाजिक कार्यों के प्रति शुरू से…
आगे पढ़े >