पंचायत स्तर पर ‘ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति’

पंचायत स्तर पर विकासात्मक गतिविधियों को बल देने हेतु विभिन्न प्रकार की समितियों के गठन के प्रावधान हैं, जिनके साथ मिलकर पंचायत के नागरिक भी स्थानीय स्तर पर सुधारात्मक कार्यों में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। 

तो आईये पंचायत स्तर पर नागरिकों की भलाई के लिए ऐसी ही विभिन्न समितियों के अंतर्गत इस सीरीज़ में हम आपको ‘ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति’ तथा उसके प्रावधानों के बारे में बताते हैं।      

यह समिति क्या है:  

‘स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति’ भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर 1,000 से 1,500 की आबादी वाले गाँव अथवा राजस्व ग्राम में एक ग्राम स्वास्थ्य समिति का गठन किया जाता है। इस समिति के सदस्यों पर गाँव के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी होती है। यह समिति सुनिश्चित करती है कि सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सेवाओं लाभ गाँव के सभी लोगों विशेषकर वंचित तबके तक पहुँचे। इस समिति में आमतौर पर 6 सदस्य होते हैं, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच/उपसरपंच इस समिति के अध्यक्ष और पंचायत के एएनएम सचिव होते हैं। इस समिति के सदस्यों की संख्या राज्यवार अलग-अलग हो सकती है। 

जिम्मेदारियां एवं कार्य:

  • गाँव के स्वास्थ्य व स्वच्छता के स्तर को देखते हुए यह समिति गाँव के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम बनाती है तथा गाँव में सम्भावित बीमारियों की रोकथाम के लिए योजना बनाती है।
  • समिति, सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को उप स्वास्थ्य केन्द्र के साथ मिलकर गाँव में संचालित करने का काम करती है।
  • गर्भवती महिलाओं को उनके लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं से अवगत करवाना तथा उन्हें इसके लिए लाभ दिलवाना। 
  • स्वास्थ्य समिति अपने स्तर पर गाँव में सफाई बनाए रखने के लिए सार्वजनिक शौचालयों एवं गन्दे पानी के लिए सोखता गड्ढों का निर्माण करवा सकती है तथा साथ ही इनकी सफाई की जिम्मेदारी भी समिति अपने हाथ में ले सकती है। 
  • गाँव में गर्भवती महिलाओं एवं माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का ब्यौरा तथा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को प्रसूति के दौरान आपातकालीन स्थिति में यातायात उपलब्ध करवाना।
  • परिवार नियोजन कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना।
  • गाँव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना व प्रतिदिन पेयजल की स्वच्छता के लिए पानी का क्लोरिनिकरण करना।
  • कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना।
  • गाँव की मुख्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के सामाधान के लिए उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर बात करना।
  • लोगों के बीच जन्म-मृत्यु पंजीकरण को बढ़ावा देना।
  • गाँव की महिलाओं व बच्चों के विकास के कार्य करना तथा नवजात शिशुओं का वजन करने में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद करना।
  • गाँव के स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करना।

ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति का संचालन:  

बैंक में खाताः प्रावधान के अनुसार इस समिति को नजदीकी बैंक में अपना खाता खुलवाना होता है तथा समिति द्वारा अधिकृत मुखिया तथा एएनएम खाते से पैसा निकाल सकते हैं। खाते से पैसा निकलवाने के लिए दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं। समिति को किए गए खर्च का पूरा लेखा-जोखा हर महीने को होने वाली बैठक में प्रस्तुत व पास करना होता है, इसके साथ-साथ इस खर्च एवं निकासी की जानकारी सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी देनी होती है।

बैठक: इस समिति की बैठक महीने के प्रथम बुधवार को किये जाने का प्रावधान है जो राज्यवार अलग-अलग हो सकती है। आपातकालीन स्थिति में बैठक का आयोजन आवश्यकतानुसार किया जा सकता है। बैठक में किए गए कार्यों पर विचार विमर्श करने का प्रावधान है तथा साथ ही आने वाले महीनों के लिए कार्य योजना बनाई जाती है। समिति को अपनी वार्षिक स्वास्थ्य रिपोर्ट ग्राम सभा में प्रस्तुत करनी होती है।

सरकार की तरफ से वित्तीय प्रावधान:

  • ‘गाँव स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति’ के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समिति को प्रति वर्ष 10,000 रुपये दिए जाते हैं जो जिले के सिविल सर्जन द्वारा स्थानांतरित किये जाते हैं।
  • इस राशि का उपयोग समाज में सबसे गरीब व्यक्ति के कल्याण हेतु किये जाने का प्रावधान है तथा आपातकालीन स्थिति में किसी भी परिवार की मेडिकल सहायता जैसे एम्बुलेंस पर भी इसे खर्च किया जा सकता है।
  • समिति के खातों का सरकारी नियमों के अनुसार ऑडिट होगा।
  • समिति द्वारा रखे जा रहे सभी रिकॉर्ड ग्राम सभा द्वारा कभी भी देखे जा सकते हैं। 

हमने आपको इस लेख के माध्यम से सरकार द्वारा ‘स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति’ के प्रावधानों के बारे में बताया है। आप भी अपनी पंचायत में जाकर देख सकते हैं और मालुम कर सकते हैं कि यह समिति किस तरह से आपकी पंचायत में कार्य कर रही है। इस सीरीज़ के अगले भाग में हम एक और समिति के बारे में आपके लिए इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आयेंगे।

शासन-प्रशासन से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप हमें humaari.sarkaar@cprindia.org पर लिखें! हमारी टीम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देगी!