‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स का लक्ष्य है की सभी प्रतिभागी सरकार को करीब से समझें, और उसके बाद सरकार और उसके प्रतिनिधियों के साथ बेहतर काम कर सकें।इसके लिए यह ज़रूरी है कि सरकार और उसके कार्य के बारे में जानकारी ऑफलाइन कोर्स तक सीमित न रहे, बल्कि नयी सरकारी नीतिओं, सरकारी कामों में जटिलताओं और चुनौतियों, और ज़मीनी स्तर कि असली कहानियों से भी लगातार सीख लेते हुए, अपने काम पर और मज़बूत पकड़ बनाई जा सके। अगर आप अब तक हमारे ऑफलाइन कोर्स से नहीं जुड़े हैं, तो भी यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। हमने आसान और रोचक तरीके से सारे विषयों पर बात करने की कोशिश करी है। आप इस भाग में विकेन्द्रीकृत सरकार और सामाजिक जवाबदेही के मुख्य पहलुओं को समझ सकते हैं।